शेयर मार्केट मे काम करके पैसा कमाने के लिए DEMAT ACCOUNT जरूरी होता है। और अब डिमॅट अकाउंट खोलना बहुत आसान हो गया है। शेयर मार्केट मे डीमेट अकाउंट ओपन करके मिनीमम राशी के साथ शुरुआत करके भी शेयर मार्केट से पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन सिर्फ़ मार्केट का सही knowledge होना ज़रूरी होता हैं।

लेकिन डीमेट अकाउंट SEBI रजिस्टर्ड ट्रस्टेड और डिस्काउंट ब्रोकर के साथ ओपन करना बेहद जरूरी होता हैं। इंडियअन शेयर मार्केट में बहुत सारे ब्रोकर हैं । उसमें से कुछ बैंकिंग सेक्टर से आते हैं और कुछ फूलटाइम डिस्काउंट ब्रोकर हैं। जो ब्रोकर बैंकिंग सेक्टर से आते हैं वह टोटल टांसेक्शन ब्रोकरेज चार्ज करते हैं। और डिस्काउंट ब्रोकर पर ऑर्डर के हिसाब से ब्रोकरेज चार्ज करते हैं। इस लिए शेयर मार्केट में काम करने के लिए डिस्काउंट ब्रोकर के साथ अकाउंट ओपन करना सही हैं
- ZERODHA
- UPSTOX
- ALICEBLUE
- 5 PAISA
- EDELWEISS
- IIFL
- FYERS
- GROWW
BANKING SECTOR TOP BROKER
- HDFC SECURITIES
- ICICI DIRECT
- KOTAK SECURITIES
- AXIS DIRECT
- SBI SECURITIES
इनके अलावा इंडिया में ऐसे और भी बहुत ब्रोकर हैं । लेकिन मुझे लगता हैं की आपको डिस्काउंट ब्रोकर के साथ डिमैट अकाउंट ओपन करना चाहिए। जैसे की ZERODHA , UPSTOX & ALICEBLUE में अकाउंट ओपन करते हो तो आपको सबसे कम ब्रोकरेज और अच्छी service मिलेगी। अगर आपको FREE में डिमैट अकाउंट ओपन करना हैं तो नीचे दी गए लिंक को फॉलो करके अपने choice के broker के साथ अकाउंट की process कीजिए ।
अगर आपको FREE में डिमैट अकाउंट ओपन करना हैं तो नीचे दी गए लिंक को फॉलो करके अपने choice broker के साथ अकाउंट की प्रोसेस कीजिए ।
OPEN FREE DEMAT ACCOUNT WITH ALICEBLUE
OPEN FREE DEMAT ACCOUNT WITH UPSTOX
OPEN FREE DEMAT ACCOUNT WITH ZERODHA
जब आपकी अकाउंट ओपनिंग की process complete हो जाती हैं तो आपको आपके register mobile number और मेल पर id & password मिल जाता हैं । तो उसके बाद आपको काम की शुरूवात करनी होती हैं।
INDIAN SHARE MARKET मैं दो एक्सचेंज कंपनी हैं। एक हैं BSE ( BOMBAY STOCK EXCHANGE ) BSE का index हैं SENSEX इसमें 30 टॉप level कंपानी के शेयर listed होते हैं ।
और दूसरी हैं NSE ( NATIONAL STOCK EXCHANGE ) NSE का index हैं NIFTY इसमें 50 TOP LEVEL की कंपनी के शेयर listed होते हैं।
हमे NSE & BSE में लिस्टेड company के शेयर में ही TRADING & INVESTMENT करना हैं। हम जैसे traders उन्होंने चुने हुए STOCK में अपने अपने CAPITAL के हिसाब से QUANTITY को BUY और SELL करते हैं । BUYER STOCK PRICE को कम भाव में खरीदकर जादा भाव में बचकर …और SELLER STOCK PRICE जादा भाव में बेचकर कम भाव में खरीदकर प्रॉफिट करते हैं। ऐसा करते हुए उस STOCK का FUNDAMENTEL और TECHNICHAL STUDY करना बेहद जरूरी होता हैं। नही तो LOSS (नुकसान) भी हो जाता हैं।
SHARE MARKET मैं TRADING कि शुरुवात कैसे करे ?
SHARE MARKET मैं पैसे कमाना बहुत आसान हैं लेकिन उसके लिए हमे मार्केट की अच्छी knowledge होना चाहिए। इसलिए जब तक आपको मार्केट का अच्छा knowledge नही आता तब तक आप कम से कम फंड के साथ काम शुरू कर सकते हो। Fund add करने के बाद आपको SHARE MARKET में किस SEGMENT में काम करके पैसे कमाए ? ये पहले DECIDE करना होगा।
SHARE MARKET में चार SEGMENT होते हैं।
CASH :- में आप किसी भी NSE & BSE लिस्टेड STOCK में अपने फंड के हिसाब से आप के द्वारा चुने हुए स्टॉक की कम जादा QUANTITY खरिद या बेच सकते हो।
F&O ( FUTURE & OPTION ) :- में आप किसी भी STOCK और INDEX के LOT में सिलेक्ट करके TRADE कर सकते हो।
COMMODITY :- में NCDEX & MCX ये दो अलग अलग SEGMENT हैं।
NCDEX :- में आप AGRICULTURAL प्रोडक्ट ex. COTTON, SOYA, WHEAT, BAJRA ,COFEE,CORN etc. मैं और
MCX :- में आप METAL ,GAS ,OIL में ट्रेड कर सकते हो। for ex. CRUDE OIL, NATURAL GAS ,GOLD ,SILVER ,ZINC, COPPER,NICKEL , ALLUMINIUM etc.
FOREX/CURRENCY :- में आप किसी दूसरे दो देश की CURRENCY के बीच में TRADE कर सकते हों।
शेयर मार्केट में TRADING/ INVESTMENT कैसे और कौन से स्टॉक में करें ?
SHARE MARKET मे कैसे TRADING और INVESTMENT करे ?

SHARE MARKET जोखिम भरा होता हैं ।ऐसा कुछ लोग कहते हैं। लेकिन शेयर मार्केट का सही knowledge हो तो यहा आसानी से पैसा कमाया जाता हैं। सिर्फ आपको कुछ RULES STRICTLY FOLLOW करने होंगे।
किसी भी स्टॉक के शेयर खरीदने से पहले उस COMPANY का फंडामेंटल कैसा हैं ?फ्यूचर मैं company का growth कैसा रहेगा?उस शेयर का आज तक का HIGH & LOW कितना हैं।तो उस हिसाब से आपको कम प्राइस पे ही ऑर्डर प्लेस करना हैं। अगर आप INTRADAY या SHORT TERM में काम कर रहे हो तो TECHNICAL CHART को देखकर ट्रेड करना होता हैं। इसके लिए आपको TECHNICAL CHART को सीखना जरूरी हैं।
उस शेयर का आज तक का HIGH & LOW कितना हैं।तो उस हिसाब से आपको कम प्राइस पे ही ऑर्डर प्लेस करना हैं। अगर आप INTRADAY या SHORT TERM में काम कर रहे हो तो TECHNICAL CHART को देखकर ट्रेड करना होता हैं। इसके लिए आपको TECHNICAL CHART को सीखना जरूरी हैं।
आप कितने समय के लिए उस शेयर को होल्ड कर सकते हो इस पे भी आपका प्रॉफिट & लॉस डिपेंड होता हैं।
जादा जोखिम भरे TRADE आपको हमेशा AVOIDE करने हैं। आपके किसी TRADE में आपके CAPITAL के 5-10% PROFIT मील रहा हो तो प्रॉफिट बुक करना हमेशा सही होता हैं ।जादा लालच से TRADE ना करे।
और सबसे IMPORTANT बात की आप किसी शेयर पे कितने भी SURE क्यू ना हो पर फिर भी आपको STRICT STOP LOSS लगाकर ही काम करना होगा।
क्यू की अगर मार्केट ट्रेंड आपके ऑपोजिट जाता हैं तो आपका कम से कम लॉस हो ।और आपका कैपिटल हद से जादा distroy ना हो।
इन सभी RULES अगर आप STRICTLY FOLLOW करोगे तो DEFINITELY आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हो।
अगर आप भी शेयर मार्केट के बारे में FREE में DAILY TIPS, ADVISE चाहते हो तो नीचे दिए गए हमारे FACEBOOK PEGE, GROUP और TELEGRAM CHANEL से जुड़ सकते हो।
JOIN FACEBOOK PEGE
FOLLOW INSTAGRAM PAGE
OPEN FREE DEMAT ACCOUNT